सबसे पहले जॉब अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करें - Join

Naukriboy.com

सब कुछ अब हिन्दी में

Join Telegram Group  Join Now
Join WhatsApp Group  Join Now

CG Jobs 2021 : छत्तीसगढ़ के इस जिले में निकली 146 पदों पर बंपर भर्ती

rojgar mela 2021 cg job placement camp रोजगार मेला 2021 cg प्लेसमेंट कैम्प नौकरिबॉय डॉट कॉम नौकरीबॉय naukriboy.com cg job mela 2021

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा [ Employment Exchange Office ] के द्वारा आज 04/12/2021 को रोजगार मेला - Placement Camp का आयोजन किया जा रहा है ।

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/LMTFi3jE0vzDHImozR0Ib3

इस रोजगार मेला में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक भर्ती प्रकिया जारी रहेगी । प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा के तत्वावधान में शासकीय ग्राम्य विद्यापीठ हरदीबाजार, कोरबा में किया जायेगा । इस प्लेसमेन्ट कैम्प में निजी नियोजक के द्वारा कुल 142 पदों पर भर्तियां [ Recruitment ] ली जायेगी ।

इस रोजगार मेले में कुल 12 कम्पनियां शामिल हो रही है ।


Employment Office ] रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे आवेदक की शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qalification ] - 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक उत्तीर्ण [ Pass ] होना चाहिए, ऐसे अभ्यर्थी इस प्लेसमेंट कैम्प आयोजन में शामिल हो सकते हैं। 


इस रोजगार मेला के माध्यम से निजी नियोजकों द्वारा कुल 142 निम्न पदों पर भर्ती ली जायेगी  -


SBI लाइफ इंश्योरेंस

बजाज एलियांस लाइफ इंश्योरेंस

एक्सिस बैंक कार्यकर्ता

महिंद्रा फाइनेन्स

समेत अन्य विभिन्न पदों/ कम्पनियों पर भर्ती


रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता [ Educational - Technical Qualification ], निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा तथा 2 पासपोर्ट साईज फोटो इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ निर्धारित तिथि-समय पर उपस्थित हो सकते हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी [ Important Details ] :


● रोजगार मेला, प्लेसमेंट कैम्प आयोजन स्थल, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र [ Employment Exchange Office ] का पता [ Address ] - 

शासकीय ग्राम्य विद्यापीठ हरदीबाजार, कोरबा

● प्लेसमेंट कैम्प में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी बताये गए डॉक्यूमेंट अवश्य लेकर जायें ।

● कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क पहनकर जाएं ।

● रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।

● सभी बताये गए डॉक्यूमेंट और आवश्यक डॉक्यूमेंट ओरिजनल अपने पास रखें, हो सके तो फोटोकॉपी भी साथ रखें ।

● अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गये पते पर सम्पर्क करें ।


whatsapp