सबसे पहले जॉब अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करें - Join

Naukriboy.com

सब कुछ अब हिन्दी में

Join Telegram Group  Join Now
Join WhatsApp Group  Join Now

CG Vyapam Patwari Admit Card | सीजी व्यापम पटवारी एडमिट कार्ड

CG Patwari Admit Card | सीजी पटवारी एडमिट कार्ड 


cg patwari admit card cg vyapam patwari admit card cg vyapam patwari exam date cg patwari exam date 2022 cg patwari exam date cg vyapam patwari admit card 2022 cg patwari exam kab hoga

CG Vyapam Admit Card । सीजी पटवारी एडमिट कार्ड 2022


छत्तीसगढ़ में CG पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है, छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल CG Vyapam द्वारा सीजी पटवारी 2022 का एडमिट कार्ड [ CG Patwari Admit Card ] जारी कर दिया गया है । अभ्यर्थियों को बहुत समय से सीजी पटवारी एडमिट कार्ड का इंतजार था, जो कि अब खत्म हो चुका है ।

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/Ed1X2sVOvn3I9wo43siaLj


 छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा सीजी पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के द्वारा छत्तीसगढ़ में कुल 301 पटवारियों की नियुक्ति की जानी है, जिसमें नियुक्ति भी छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों  के अंतर्गत होगी । फिलहाल CG व्यापम CG Vyapam Patwari Exam 2022 की तैयारियों में जुट गया है, उम्मीद है एग्जाम के बाद जल्द ही रिजल्ट भी आ जायेगा ।


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ( CG Vyapam ) रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर दिनांक 24 अप्रैल 2022 को CG पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 (RDP22) का आयोजन किया जाएगा ।


अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आई.डी. नंबर को एंटर कर अभ्यर्थी इंटरनेट से छत्तीसगढ़ व्यापम प्रवेश पत्र [ CG Vyapam Admit Card ] सेक्शन से सीजी पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड [ CG Patwari Admit Card ] डाउनलोड कर प्राप्त कर सकेंगे । परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी केंद्र 1 घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहे, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सके ।

CG Patwari Admit Card 2022। सीजी पटवारी एडमिट कार्ड 2022


यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जायें परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा, यह उचित होगा कि परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पहले ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हो जावें परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा


परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी. प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र / ड्रायविंग लायसेंस / पेन कार्ड / आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड भी मान्य) / पासपोर्ट / विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र / फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।


सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क / फेस कवर लगाना अनिवार्य है, बिना मास्क / फेस कवर के अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों के निर्देश के अनुसार अपने मास्क को हटाना होगा। अभ्यर्थी अपने साथ हैण्ड सैनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बॉटल रख सकते हैं। परीक्षा हॉल में एवं परीक्षा हॉल के बाहर अभ्यर्थियों को भारत सरकार / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के सम्बंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन करना होगा निर्देशों का पालन न करने पर बीक्षक अभ्यर्थी को एग्जाम देने से मना कर सकते हैं ।

CG Patwari Exam Date में 2 बार हो चुका है परिवर्तन :


छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के एग्जाम डेट में CG Vyapam द्वारा अब तक कुल 2 बार संसोधन किया जा चुका है । CG Patwari Exam 2022 के लिए सबसे पहले व्यापम द्वारा 10 अप्रैल 2022 की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसके बाद 17 अप्रैल 2022 की तिथि निर्धारित की गई, जिसके बाद व्यापम ने फिर से एग्जाम डेट में संसोधन कर 24 अप्रैल 2022 निर्धारित किया है । सीजी व्यापम ने परीक्षा तिथियों में संसोधन का निर्णय रामनवमी एवं अन्य त्यौहार/पर्व होने के कारण लिया ।

CG Patwari परीक्षा 2022 का आयोजन आपके एडमिट कार्ड के अनुरूप परीक्षा केंद्र में 24 अप्रैल 2022 को सुबह 10:00 बजे से 1:15 तक किया जावेगा ।

CG Patwari 2022 Admit Card | सीजी पटवारी एडमिट कार्ड 2022


CG Patwari Admit Card, सीजी पटवारी एडमिट कार्ड


विभाग का नाम - छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था का नाम - छत्तीसगढ़ व्यापम
पोस्ट का नाम - पटवारी
पदों की संख्या - 301 पद 
परीक्षा तिथि - 24 अप्रैल 2022



CG Patwari Admit Card कैसे डाऊनलोड करें ? How to download CG Patwari Admit Card


नीचे दिए गए लिंक CG Patwari Admit Card पर क्लिक कर आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहां आप अपने डिटेल्स डालकर एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं ।

✅ CG Patwari Admit Card

अधिक से अधिक दोस्तों को शेयर जरुर करें ...Naukriboy.com की तरफ से सभी परीक्षार्थियों को All The Best

whatsapp