Type Here to Get Search Results !

CG जल संसाधन विभाग भर्ती 2022 | CGWRD Recruitment 2022

CG जल संसाधन विभाग भर्ती 2022 | CGWRD Recruitment 2022

CG जल संसाधन विभाग भर्ती 2022, CGWRD Recruitment 2022

CG सिविल इंजीनियर भर्ती 2022 | CG Civil Engineer Recruitment 2022

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है । छत्तीसगढ़ के जलसंसाधन विभाग में 400 सिविल इंजीनियरों के पदों पर बम्पर भर्ती होनी है । इंजीनियर के इन पदों पर CG Vayapam Civil Engineer Recruitment भर्ती जल्द ही व्यापम [ CG Vyapam ] के द्वारा की जायेगी ।


लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻 https://chat.whatsapp.com/CkxTS4EP7ch0jteTFZQpMU

वित्त विभाग ने CG Vayapam Civil Engineer Recruitment भर्ती प्रस्ताव पर लगाई सहमति की मुहर :

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने  Naukriboy.com को बताया, की विभाग के प्रमुख अभियंता ने सितम्बर 2021 में महीने के आखिर में उप अभियंता के रिक्त पदों की सूचना देते हुए भर्ती का प्रस्ताव भेजा था, उस प्रस्ताव को जांच के पश्चात वित्त विभाग को भेजा गया, जिसके बाद वित्त विभाग ने भी जल्द ही भर्ती प्रकरण पर सहमति जाहिर कर दी थी । ( जिस पर Naukriboy.com ने उस वक्त भी सम्भावित/आगामी  वेकेंसी को प्रमुखता से प्रसारित किया था - Link )


यह भर्ती प्रक्रिया छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल [ CG Vyapam ] के जरिए पूरी की जाएगी। भर्ती से सभी सम्बंधित योग्यता, पात्रता एवं नोटिफिकेशन व्यापम द्वारा जल्द ही जारी कर दिया जाएगा । आप हमारे Naukriboy.com के व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं, व्यापम से सम्बंधित नोटिफिकेशन मिलते ही आपको सूचना प्रदान की जायेगी  ।


जल्द पूरी होगी CG Vayapam Civil Engineer Recruitment की भर्ती प्रक्रिया :

अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही CG Vyapam द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाए तो इसका एग्जाम भी जल्द कराया जा सकता है, कुछ दिनों के अंदर ही रिजल्ट जारी कर मेरीट लिस्ट बना ली जाएगी, अनुमान है कि अगले 3-4 महीनों में CG Vayapam Civil Engineer Recruitment की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।


छत्तीसगढ़ के कई विभागों में चल रही है Enginner Recruitment भर्ती की प्रक्रिया :

- छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में इंजीनियर [ Cspdcl Enginner Recruitment ]  के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 

- लोक सेवा आयोग के द्वारा विभिन्न विभागों के लिए सहायक इंजीनियर [ CGPSC Engineer Recruitment ] के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है ।

- लोक निर्माण विभाग में भी इंजीनियर [ PWD Engineer Recruitment ] के पदों पर भर्ती होनी है ।


छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग भर्ती 2022 | Chhattisgarh Water Resources Department Recruitment 2022 :

विभाग का नाम - जल संसाधन विभाग
वेकेंसी विवरण - जल संसाधन विभाग भर्ती 2022
पद का नाम - सिविल इंजीनियर
पदों की संख्या - 400 पद


महत्वपूर्ण तिथि [ Important Date ] :

परीक्षा तिथि -  8 मई 2022


महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ] :

CG Civil Engineer Recruitment 2021 Notification
CG Civil Engineer Recruitment 2021 Apply Online

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.