सबसे पहले जॉब अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करें - Join

CG Jobs 2021 : छत्तीसगढ़ के इस जिले में निकली 136 पदों पर बंपर भर्ती

CG Jobs 2021- CG Placement Camp


जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कांकेर [ Employment Exchange Office ] के द्वारा 30 नवम्बर को रोजगार मेला - Placement Camp का आयोजन किया जा रहा है ।

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/Gz2wTiqpSK83u04MnxnyzK

इस रोजगार मेला में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक भर्ती प्रकिया जारी रहेगी । प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन रोजगार कार्यालय जिला कांकेर में किया जायेगा । इस प्लेसमेन्ट कैम्प में निजी नियोजक के द्वारा 100 से अधिक पदों पर भर्तियां [ Recruitment ] की जायेगी ।


Employment Office ] रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे आवेदक की शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qalification ] - 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक उत्तीर्ण [ Pass ] होना चाहिए, ऐसे अभ्यर्थी इस प्लेसमेंट कैम्प आयोजन में शामिल हो सकते हैं। 


इस रोजगार मेला के माध्यम से निजी नियोजकों द्वारा कुल 136 निम्न पदों पर भर्ती ली जायेगी  -


गार्ड - 100 पद
ड्राइवर - 10 पद
रिलेशनशिप एक्सक्यूटीव - 3 पद
असिस्टेंट एक्सक्यूटीव - 3 पद
अन्य -


रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता [ Educational - Technical Qualification ], निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा तथा 2 पासपोर्ट साईज फोटो इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ निर्धारित तिथि-समय पर उपस्थित हो सकते हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी [ Important Details ] :


● रोजगार मेला, प्लेसमेंट कैम्प आयोजन स्थल, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र [ Employment Exchange Office ] का पता [ Address ] - 

रोजगार कार्यालय कांकेर

● प्लेसमेंट कैम्प में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी बताये गए डॉक्यूमेंट अवश्य लेकर जायें ।

● कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क पहनकर जाएं ।

● रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।

● सभी बताये गए डॉक्यूमेंट और आवश्यक डॉक्यूमेंट ओरिजनल अपने पास रखें, हो सके तो फोटोकॉपी भी साथ रखें ।

● अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गये पते पर सम्पर्क करें ।