Type Here to Get Search Results !

CSPDCL : 10 वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में 3000 लाइन परिचारकों की सीधी भर्ती...Naukriboy.com

cspdcl vacancy 2021 cspdcl jobs 2021 chhattisgarh power distribution limited jobs 2021 cg limeman vacancy 2021 cg bijli vibhag bharti 2021 CG Bijli Vibhag Vacancy 2021 CSPDCL Recruitment 2021 CSPDCL CG Vacancy 2021 CG Job Alert 2021 CSPDCL Recruitment 2021 cg naukri boy naukriboy naukriboy.com
CSPDCL Recruitment 2021 | Naukriboy.com

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी ने परिचारक (लाइन) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए है। मैदानी अमले के रूप में 1500 पदों पर सीधी भर्ती की जानी थी, जिसे अब मांग के उपरांत मुख्यमंत्री के आदेशानुसार संशोधन कर पदों की संख्या में वृद्धि की गई, ततपश्चात अभी कुल 3000 पदों  में भर्ती ली जानी है । इसमें छत्तीसगढ़ के मूलनिवासियों को नौकरी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विवरण एवं नोटिफिकेशन देखें ।


लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/HCog5fZFGCc6OaKBU7eEGE

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी ने परिचारक (लाइन) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं । इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 20/09/2021 तक नीचे दिए गए लिंक ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ।


छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 1500 परिचारक पदों की भर्ती होनी थी, जिसे संशोधन पश्चात 3000 पद किया गया है । इन पदों पर भर्ती से जहां एक ओर स्थानीय निवासियों को नौकरी मिल सकेगी, वहीं विद्युत संबंधी कार्यों के लिये मैदानी स्तर पर कुशल अमला तैयार होगा। इससे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के साथ उनकी समस्याओं के निराकरण में आसानी होगी। 


उन्होंने बताया कि पॉवर कंपनी ने 3000 परिचारक की भर्ती के लिये विज्ञापन जारी कर दिया गया है। राज्य शासन के नियमों के अनुसार आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसमें ST लिए 334 पद, SC के लिए 813 पद तथा OBC के लिए पद 479 आरक्षित होंगे, शेष 1374 पद अनारक्षित रहेंगे।


श्री अंकित आनंद ने बताया कि बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के विद्युत कार्यालयों के लिए होने वाली भर्ती में वहीं के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। इससे आदिवासी अंचल के युवाओं को सरकारी नौकरी मिल सकेगी। शेष सभी जिलों के विद्युत कार्यालयों में होने वाली भर्ती के लिये पूरे प्रदेश के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। लाइनमेन की भर्ती में कुशल संवर्ग के अनुभवी संविदाकर्मियों को अनुभव का लाभ दिया जाएगा।


जगदलपुर क्षेत्र में अनुसूचित जाति के 14, अनुसूचित जनजाति के 158, ओबीसी के 56 पद आरक्षित और 77 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। अंबिकापुर क्षेत्र के लिए अनुसूचित जाति के 14, अनुसूचित जनजाति के 158, ओबीसी के 56 पद आरक्षित और 77 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं।


रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव तथा दुर्ग क्षेत्र के लिये अनुसूचित जाति के 311, अनुसूचित जनजाति के 498, ओबीसी के 362 पद आरक्षित और 1263 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। आवेदन शुल्क, पात्रता, स्टायफंड, दायित्व, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया एवं अन्य शर्तों की जानकारी नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक के माध्यम से देख सकते हैं ।


महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ] :

● रायपुर, बिलासपुर - रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव क्षेत्र संशोधित नोटिफिकेशन

● जगदलपुर, बस्तर क्षेत्र संशोधित नोटिफिकेशन

● अंबिकापुर, सरगुजा क्षेत्र संशोधित नोटिफिकेशन

●  अप्लाई ऑनलाइन

●  ऑफिशियल वेबसाइट

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.