सबसे पहले जॉब अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करें - Join

Naukriboy.com

सब कुछ अब हिन्दी में

Join Telegram Group  Join Now
Join WhatsApp Group  Join Now

CG JOBS 2021 : छत्तीसगढ़ के इस जिले में 156 रिक्त पदों पर निकली बम्पर भर्ती…8वीं, 10वीं और 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई...Naukriboy.com

छत्तीसगढ़ रोजगार मेला chhattisgarh rojgaar mela chhattisgarh camp placement naukriboy naukriboy.com rojgar mela employee fair jobs fair cg rojgar mela dhamtari rojgaar office employment office kanker


जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर [ Employment Exchange Office ] द्वारा कल 27/08/2021 दिन शुक्रवार को रोजगार मेला - Placement Camp का आयोजन किया जा रहा है ।


लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/Hk3fSOUILKH0rRyRoj8Mrz

इस रोजगार मेला में सुबह 11 से शाम 3:00 बजे तक भर्ती प्रकिया जारी रहेगी । प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर में किया जायेगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा टेक्निकल और नॉन टेक्निकल    [ Technical & Non-Technical ] पदों पर भर्तियां [ Recruitment ] की जायेगी ।

Employment Office ] रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे आवेदक की शैक्षणिक न्यूनतम योग्यता [ Educational Qalification ] - 8वीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन एवं पोस्टग्रेजुएशन उत्तीर्ण [ Pass ] अभ्यर्थी इस प्लेसमेंट कैम्प आयोजन में शामिल हो सकते हैं।


पदों का विवरण [ Details Of Posts ] :

रोजगार कार्यालय कांकेर द्वारा निम्न पदों पर भर्ती [ Recruitment ] ली जानी है :

फायर मेन ( Fireman ) - 20 पद

सिक्युरिटी गार्ड ( Security Guard ) - 100 पद

वाहन चालक ( Driver ) - 10 पद

रिलेशनशिप ऑफिसर  ( Relationship Officer ) - 10 पद

सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर ( Senior Relationship Officer ) - 10 पद 

फिल्ड सेल्स कंसलटेंट ( Field Sales Consultant ) - 04 पद 

रूरल सेल्स कंसलटेंट ( Rural Sales Consultant ) - 02 पद


रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र [ Educational - Technical Qualification Certificate ], निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा तथा 2 पासपोर्ट साईज फोटो इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ निर्धारित तिथि पर उपस्थित हो सकते हैं।


आवश्यक दस्तावेज [ Required Documents ] :

1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( Educational Qualification Certificate )
2. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
3. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र ( Residential Certificate )
4. विकलांग प्रमाण पत्र ( PH Certificate )* ( यदि लागू हो तो )
5. मूल पहचान पत्र आधार/पैन/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य पहचान पत्र                   ( Identity Proof )

6. अन्य संबंधित दस्तावेज ( Other Required Documents )
7. रोजगार प्रमाण पत्र


महत्वपूर्ण जानकारी [ Important Information ] :

● रोजगार मेला, प्लेसमेंट कैम्प आयोजन स्थल, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र [ Employment Exchange Office ] का पता [ Address ] - 

जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर

● प्लेसमेंट कैम्प में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी बताये गए डॉक्यूमेंट अवश्य लेकर जायें ।

● कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क पहनकर जाएं ।

● रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।

● सभी बताये गए डॉक्यूमेंट और आवश्यक डॉक्यूमेंट ओरिजनल अपने पास रखें, हो सके तो फोटोकॉपी भी साथ रखें ।

● अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गये पते पर सम्पर्क करें ।

whatsapp